Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हैप्पी बर्थडे रेंचो 

14-03-2023

7378
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
मुंबई : 3 इडियट्स का रेंचो यानी अमीर खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर और डायरेक्टर माने जाते है। एक्टिंग और डिरेक्टिंग उनके खून में है। चाचा नसीर हुसैन खान जाने मने डायरेक्टर रह चुके हैं और आमिर ने उनकी ऊँगली पकड़ कर डायरेक्शन की तकनीक सीखी है। आमिर ने आठ साल की उम्र में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी और अब उनका करियर लगभग 30 साल की लम्बी यात्रा है। जितनी दिलचस्प अमीर खान की फिल्मी ज़िंदगी है उतनी ही दिलचस्प उनकी निजी ज़िंदगी है, उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई फिर उनके बिच डाइवोर्स हो गया, दूसरी शादी उन्होंने किरण से की फिर उनसे भी डाइवोर्स हो गया और अब तीसरी शादी उन्होंने गुपचुप तरीके से अपनी उम्र से काफी छोटी फातिमा सना शेख से की है। वैसे अमीर खान एक मशहूर स्वतंत्रता सेनानी की फॅमिली से आते हैं जो भारत के पहले एजुकेशन मिनिस्टर थे। जी हाँ आमिर खान मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के ग्रैंड नेफ्यू भी हैं। उनकी बेहतरीन फिल्मो में फना, 3 ideots , लगान , तारे ज़मीन पर , पीके,गजनी, दिल , दंगल, लाल सिंह चढ़ा , तलाश , रंग दे बसंती , मंगल पांडे, मेला , मन  सरफ़रोश आदि है। आज उनका जन्मदिन है और कोयलांचल लाइव की और से हम उनको बहुत बहुत शुभकामनायें देते हैं। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क