Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बन्दर बना लखपति और लखपति के छूटे पसीने 

06-07-2023 19:34:26 IST

7358
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
रामपुर : अब तक आपने चोर-उच्चको को रूपये से भरे बैग को छीनते और लेकर भागते सुना होगा लेकिन अगर बन्दर यह काम करने लगे तो आप क्या कहेंगे सुनके ज़रा अटपटा तो लग रहा होगा लेकिन यह हकीकत है। घटना दरअसल रामपुर की जहा हैरान करदेने वाला बन्दर सामने आया है। बन्दर ने एक मोटरसाइकिल में रखे 1 लाख रूपये से भरे बैग को निकल लिया और पेड़ पर चढ़ गया।  घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच गई। काफी मसक्कत के बाद बन्दर से रूपये छीने गए। सहाबाद में बंदरो के आतंक से लोग इन दिनों काफी परेशान है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क