Date: 16/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखण्ड का पहला हाइड्रोजन ईंधन इंजन लगेगा जमशेदपुर में, संबंधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंजूरी
 

31-07-2023 16:43:26 IST

7450
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited  by :-ARCHANA SHARMA 
 रांची:-जमशेदपुर में हाइड्रोजन ईंधन से जुड़ा देश का पहला संयंत्र लगेगा। इसकी स्थापना टाटा मोटर्स लिमिटेड एवं अमेरिका की कंपनी कमिंस इंक के सहयोग से हो रहा है। इसा सञ्चालन टाटा ग्रीन एजेन्सी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड करेगी हाइड्रोजन इंजन से जुड़े उत्पादों में हाइड्रोजन इंटरनल कंबनसन इंजन फ्यूल एनास्टिक इंजन,एडवांस केमेस्ट्री बैटरी सिस्टम का उत्पादन किया गया देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन उद्योग झारखंड के जमशेदपुर में लगेगा. इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही सीएम हेमंत सोरेन टीजीइएसपएल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. इसकी स्थापना टाटा मोटर्स लिमिटेड एवं अमेरिकी कंपनी कमिंस इंक के सहयोग से हो रहा है. इसका संचालन टाटा ग्रीन एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (टीजीइएसपीएल) करेगी. हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उत्पादों में हाइड्रोजन इंटरनल कंबंसन इंजन, फ्यूल एग्नॉस्टिक इंजन, एडवांस केमेस्ट्री बैट्री, एच-टू फ्यूल सेल तथा एच-टू फ्यूल डिलिवरी सिस्टम का उत्पादन किया जाएगा. यहां होने वाले इंजन का इस्तेमाल अभी ट्रकों में होगा. यह हाइड्रोजन प्लांट विश्व का दूसरा हाइड्रोजन प्लांट होगा. इससे पहले जर्मनी में हाइड्रोजन इंजन प्लांट बनाया गया था.
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क