Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

BIG BREAKING : पराधियों ने CPM नेता को मारी गोली, सरकार किसीकी सिक्का किसीका- स्थानीय 

11-09-2023 22:04:59 IST

7353
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Edited by- Sanjana singh

आसनसोल : अंडाल थाना अंतर्गत सिदुली में सीपीआई कार्यालय के बाहर आज शाम फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। अपराधियों ने सीपीएम नेता एवं पंचायत कर्मी बुद्धदेव सरकार उर्फ बुद्धो को गोली मारी है।जिन्हे घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस छानबीन के लिए पहुंची है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ तनाव का माहौल है।बताया जाता है कि बुद्धोखांद्रा पंचायत का कर्मी है। हाल ही में उसका तबादला बल्लभपुर किया गया है। वही कुछ लोगो का कहना है कि यहां सरकार किसी की भी सिक्का बुद्धो का ही चलता है। उसे किसने और क्यों गोली मारी यह फिलहाल लोगों के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। सीपीएम का सक्रिय कर्मी बुद्धो शाम को सीपीआई कार्यालय में जा रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसाई। तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि गोली उसके बांह पर लगी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिक्की की रिपोर्ट