Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 इसीएल डाबर कोलियरी के डिस्पेंसरी मे लगा था ताला, इलाज के लिये गए कर्मी की समय पर उपचार नही मिलने से मौत

14-09-2023 11:43:28 IST

7354
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आसनसोल : सलानपुर इलाके मे स्थित इसीएल डाबर कोलियरी डिस्पेंसरी पर इसीएल कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने अपने आरोपों मे यह कहा है की विगत 6 सितंबर को इसीएल डाबर कोलियरी मे चालक के पद पर कार्यरत संतोष बढ़ई नामक एक कर्मी डिउटी  के क्रम मे मे ही अचानक से सर मे चक्कर आने के कारण मूर्छित होकर गिर गया, जिसके बाद राहगीरों  व स्थानीय लोगों की मदद से संतोष बढ़ई को इलाके मे ही स्थित इसीएल के डाबर कोलियरी डिस्पेंसरी मे इलाज के लिये ले जाया गया पर डिस्पेंसरी मे ताला लगे रहने के कारण मूर्छित संतोष बढ़ई को लेकर लोग डिस्पेंसरी के बाहर  रहे , कर्मियों थक हार कर संतोष को इसीएल के सकतोड़िया अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने संतोष की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए उसे दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल मे रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान ही संतोष की मौत हो गई, चिकित्सकों की अगर माने तो संतोष को ब्रैंड हेमरेज हुआ था जिस कारण उसकी मौत हुई, यूनियन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा इसीएल कर्मियों का आरोप है की अगर संतोष को सही समय पर इलाज होती तो संतोष की मौत नही होती यह सब डाबर कोलियरी स्थित इसीएल के डिस्पेंसरी मे लगे ताले के कारण हुआ अगर वहाँ ताला नही लगा होता डिस्पेंसरी मे चिकित्सक उपलब्ध होते तो आज यह दिन देखना नही पड़ता उन्होंने यह भी कहा यह डिस्पेंसरी इसीएल कर्मीयों को समय पर उचित इलाज की वेवस्था करने के किये बनाया गया है, डिस्पेंसरी मे इसीएल मैनेजमेंट की ओर से चिकित्सक नर्स के साथ कई कर्मियों को भी कार्य पर रखा गया है, बावजूद उसके डिस्पेंसरी मे ताला लगा रहना यह इसीएल की स्वास्थ्य वेवस्था की बदहाली को कहीं ना कहीं दर्शाता है .