Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वेदांता ईएसएल ने नंद घर में मनाया राष्ट्रीय पोषण माह का जश्न, सामुदायिक जीवन को नया आकार देने के लिए कंपनी ने शुरू की पहल
 
 

27-09-2023 18:25:47 IST

196
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro : वेदांता ईएसएल ने अपने सीएसआर स्कीम के तहत राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर नंद घर में यादगार कार्यक्रम आयोजित किया. नंद घर  
वेदांता की एक प्रमुख परियोजना है. कंपनी की यह पहल पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्टार्टअप इंडिया के साथ संचालित है. नंद घर सामुदायिक विकास पर केंद्रित है. समुदायों में जीवन को नया आकार देने और अवसर के दरवाजे खोलने के लिए कंपनी ने यह पहल कर क्रांति शुरू की है. .  
 
नंद घर परियोजना का लक्ष्य क्वालिटी एजुकेशन, ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए प्री-स्कूल शिक्षा के लिए मंच तैयार करना है. इसके अलावा इस परियोजना का लक्ष्य कुपोषण से निपटने के लिए पोषण वाटिका तैयार करने, सरकारी वितरण प्रणाली को मजबूत करने, नंद घर के बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित पेयजल मुहैया करने, महिलाओं और युवाओं के लिए कौैशल विकास और सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना भी है..
 
कार्यक्रम में चास ब्लॉक की सीडीपीओ रीना गुप्ता, चंदाहा पंचायत की मुखिया शबनम खातून, सीएचओ दीपिक कुमारी, ईएसएल सीएसआर टीम की प्रभाती समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में गोदभराई रस्म, और पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शित किया गया.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क