Jharia : झरिया के नुनूडीह में काली मंदिर के समीप5नवंबर को पाथरडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई. बैठक में धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों समेत केंदुआ और लोयाबाद चैंबर के पदाधिकारी भी पहुंचे. बैठक में पाथरडीह चैंबर के कमेटी का पुनर्गठन किया गया.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि धनबाद जिले में आए दिन व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस कारण यहां के व्यापारी भय के साये में जी रहे हैं. व्यापारी को खुद को असुरक्षित पाकर व्यापार पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. व्यापारियों के हित में एकजुट होना जरूरी है. नई पुरर्गठित कमेटी व्यापारियों के हित में काम करेगी. व्यापारियों को रंगदारी मांगने और धमकाने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी. बैठक में व्यापारी हित में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई.
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़