BOKARO : बोकारो के चंदनक्यारी स्थित वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड को हाल के नाकाबंदी आंदोलन से जबरदस्त झटका लगा है.उत्पादन में नुकसान की वजह से कंपनी को 100करोड़ से ज्यादा का घाटा हुआ है. ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ आशीष गुप्ता ने आंदोलनकारियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों के सौहार्दपूर्ण समाधान होने पर आंदोलन के दौरान कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों ने प्लांट को सुचारू रूप से संचालन किया. सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू एवं दुर्घटना-मुक्त रही. आंदोलने के कारण उत्पादन पर असर पड़ा, जिससे 100करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि ईएसएल स्टील लिमिटेड किसी भी मुद्दे का रचनात्मक समाधान खोजने के लिए तैयार रहती है. समाज और समुदाय की बेहतरी के लिए कंपनी हमेशा तत्पर है. इसी को ध्यान में रखते हुए पीड़ित पक्षों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया.
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़