Date: 16/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रुपयों के ट्रांजेक्शन में यूपीआई पेमेंट ने बनाया रिकॉर्ड, नवंबर में छुआ शिखर 

02-12-2023 12:45:01 IST

7492
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

DELHI : रुपयों के ट्रांजेक्शन में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई)कमाल कर दिया है. नवंबर माह में यूपीआई ने नया रिकॉर्ड बनाया. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई)की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में पूरे देश में यूपीआई ट्रांजेक्शन से 17.4ट्रिलियन रुपये का लेनदेन हुआ, जो अक्टूबर में हुए 17.16ट्रिलियन रुपये के ट्रांजेक्शन से 1.4फीसदी ज्यादा है. हालांकि  इस दौरान कुल ट्रांजेक्शन की संख्या में 1.5फीसदी की गिरावट भी आई.

उम्मीद जताई जा रही है कि वित्तीय वर्ष 2027तक यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या 100करोड़ प्रतिदिन के आंकड़े को पार कर जाएगी. एनपीसीआई के आंकड़े मुताबिक पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल यूपीआई ट्रांजेक्शन 54 फीसदी ज्यादा हुए और इनमें पैसों का लेनदेन भी 46 प्रतिशत बढ़ा है. इस साल सितंबर में 15.8 ट्रिलियन रुपये के 10.56 अरब ट्रांजेक्शन हुए थे. नवंबर में 32.1 करोड़ फास्टैग ट्रांजेक्शन हुए जबकि अक्टूबर में वह आंकड़ा 32 करोड़ पर था.

कोयलांचल लाइव डेस्क