Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजनीतिक जमीन की तलाश में नीतीश कुमार, वाराणसी में करेंगे रैली 

12-12-2023 17:30:16 IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Patna : बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम नीतीश कुमारबिहार के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करेंगे. रैली की प्रस्तावित तिथि 24 दिसंबर है. रैली को लेकर राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जेडीयूकी हालत क्या है, इसे देश के लोग अच्छी तरह जानते हैं. आज की तारीख में जेडीयू डूबतीनाव है. एक-एक करके जेडीयू नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं. पार्टी की लड़खड़ाती स्थिति को देखकर नीतीश कुमार को लग रहा है कि कुछ नया करना चाहिए, जिससे मीडिया की सुर्खियों में बने रहें. यही वजह है कि वे बनारस में रैली कर रहे हैं.

कोयलांचल लाइव डेस्क