Date: 16/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऊनी कपड़ों से सजा है जिला परिषद् मैदान, तिब्बती शरणार्थी बेच रहे आकर्षक कपड़े 

15-12-2023 12:10:17 IST

7452
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

DHANBAD : धनबाद के जिला परिषद् मैदान में इन दिनों ल्हासा मार्केट लगा है, जहां ऊनी कपड़ों की भरपूर बिक्री है. यहां कपड़े बेचने वाले तिब्बती शरणार्थी हैं, जो दूसरे जगह से आए हैं. किफायती दामों पर ऊनी कपड़ों के डिजाइन भी आकर्षक है. यहां स्वेटर, शॉल, मफलर, ग्लब्स, गर्म कंबल, जैकेट समेत अन्य ऊनी कपड़ों की बिक्री हो रही है. यहां के दुकानदारों ने बताया कि हर वर्ष ठंड के मौसम में हम लोग पूरे परिवार के साथ धनबाद ऊनी कपड़े की दुकान लगाते हैं. इस बार यहां तिब्बती शरणार्थियों के 24 परिवार आए हैं. सभी की दुकानें यहां चल रही है. धनबाद में दुकान लगाने का सिलसिला 1992 से चल रहा है.

धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए दीपक की रिपोर्ट