Dhanbad : क्ष्म, लघु और मध्यम उद्दम मंत्रालय (एमएसएमई) की धनबाद शाखा और बीसीसीएल संयुक्त रूप से 21 और 22 दिसंबर को विकास विक्रेता कार्यक्रम सह औद्दोगिक प्रदर्शनी-22-23 का आयोजन कोयला नगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में करेगा. एमएसएमई के संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव ने कोयला भवन के कांफ्रेस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है. प्रदर्शनी में 79 स्टॉल लगेंगे. एमएमएमई उद्यमी स्टॉल के माध्यम अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे और खरीदारों को बताएंगे कि वे किस तरह के उत्पाद और सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं?वेंडर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया किया है?इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभाग एमएसएमई उद्यमियों को बताएंगे कि उनसे कौन सा उत्पाद खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह औद्योगिक प्रदर्शनी होने के साथ-साथ एमएसएमई के बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी है. भारत सरकार की सार्वजनिक खरीद नीति के तहत केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय और विभिन्न सरकारी विभागों को हर साल पीएसयू एमएसएमई क्षेत्र से 25%उत्पादों की खरीदारी करना अनिवार्य है. प्रेस कांफ्रेस में बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल मुरलीकृष्ण रमैया, बीसीसीएल के निदेशक वित्त राकेश सहाय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़