Jahanabad : जहानाबाद सर्किट हाऊस में पूर्व मुख्यमंत्री सह हम पार्टी के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर हाल में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत हासिल करेंगे. उन्हें 128से ज्यादा वोट मिलेंगे. मैंने नीतीश कुमार से दो मंत्रीपद की मांग की है. मैं गरीबों की राजनीति करता हूं. मुझे वैसा विभाग मिले जिससे ग्रामीण क्षेत्र में काम कर सकूं. मंत्रीपद देना और नहीं देना नीतीश कुमार पर निर्भर करता है. नहीं भी देंगे तो कोई बात नहीं, क्योंकि ये अपने घर का मामला है.
उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश कुमार से साफ कहा कि जो विभाग मुझे मिला था, वहीं विभाग मेरे बेटे संतोष कुमार सुमन को भी मिला है, जो सही नहीं है. उनका विभाग बदला जाए. जीतन राम मांझी अपने गांव गया जिले के महाकार से पटना लौटने के दौरान कुछ समय के लिए सर्किट हाउस में रुके. जहां उन्होंने उपरोक्त बातें कही.
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़