Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आज ,तैयारी पूरी साथ साथ दिखी अंतर्कलह भी

8/30/2025 4:40:32 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  By  umesh  tiwary  
 
Munger  : जल्द हीं बिहार में विधानसभा चुनाव होना है।  इससे पूर्व पूरे बिहार के विभिन्न जिलों व विधासभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार द्वारा किए गए 20 वर्षों की सेवा व कार्य को घर-घर पहुंचाने में कार्यकर्ता जुटे हैं। वहीं एनडीए की पांच सहयोगी दलों की कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की एकजुटता प्रदर्शित को लेकर जगह जगह एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय योगी स्थान मंदिर परिसर में किया जाना है। सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। जगह जगह तोरण द्वार, बैनर-पोस्ट लगाए गए हैं। वहीं भव्य वाटर फ्रूव पंडाल का भी निर्माण किया गया है।
 
अंतर्कलह भी साथ साथ शुरू है :
 
आयोजन को लेकर  एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले ही जमालपुर विधान सभा सीट के दो प्रमुख दावेदार जदयू के पूर्व मंत्री सह जमालपुर विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेश कुमार और जदयू के वर्तमान जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल के बीच दिखा अंतर्कलह का माहौल बना दिए हैं। दरअसल सम्मेलन को ले प्रेस वार्ता कर पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने बताया कि वे नीतीश कुमार के साथ 1994 से जुड़े है और पार्टी को सिंच कर यहां तक लाए जब पार्टी बड़ी हो गई और आज यहां तक पहुंच गई तो नए जिला कमिटी के द्वारा पुराने लोगों को दरकिनार कर दिया गए और उन्हें इस सम्मेलन में आने का न्योता नहीं भेजा जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है । इससे पार्टी की साख गिरेगी । उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत वरीय नेताओं से करेगें। तो इस पर विधायक शैलेश कुमार द्वारा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में आमंत्रण पर पलटवार करते हुए कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट वर्षों से एनडीए की थी। लेकिन किसी कारण से बीते चुनाव में हमारे हाथ से निकल गयी। अब यह गलती नहीं करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री चुनाव हारने के बाद सुस्त पड़ गए हैं। बीते 3 वर्षों से न तो पार्टी में दिखे और न ही कार्यकार्तओं के बीच दिखे। हालांकि पिछले साल जिला स्तरीय कार्यक्रम तय हुआ था। उस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में बुलाया गया था ,वह आये भी थें  लेकिन बैठक में शामिल  नहीं हुए। उन्होंने उन पर पार्टी से अलग दुरी बनाकर चलने तक का 
आरोप लगाया।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट