PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन के लिए आज का दिन बेहद अहम है. बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है. विधानसभा की कार्यवाही जारी है. पक्ष-विपक्ष के विधायक सदन पहुंच चुके हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीए और इंडिया महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है. दोनों ही गठबंधन अपने-अपने विधायकों को साधने की कोशिश कर रहा है. विगत कुछ दिनों से इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जदयू और भाजपा के कुछ विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. हो सकता है ये विधायक ऐन मौके पर विद्रोह कर दे. फ्लोर टेस्ट से बिहार की राजधानी पटना में राजनीति गहमागहमी तेज है.सभी प्रमुख दल अपने विधायकों को साधने में जुटे हुए हैं. भाजपा विधायकों को दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने बोधगया भेज दिया गया. सभी भाजपा विधायक 11 फरवरी की देर शाम वापस पटना लाए गए. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने रविवार 11 फरवरी को विश्वास जताया कि भाजपा के साथ मिलकर फ्लोर टेस्ट सफल रहेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन को विश्वास मत हासिल हो जाएगा.
कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़