Date: 02/02/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Big Breaking : पवन सिंह आसनसोल से लड़ेंगे चुनाव,बिहार बाबू को देंगे टक्कर 

02-03-2024 19:13:37 IST

264
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
आसनसोल : जो कल तक चुनाव के वक़्त "बटन दबाई दी ह-सांसद बनाये दी ह हो" के गाने से किसी और को सांसद बनाने वाले भोजपुरी स्टार अब खुद सांसद के कातर में आ खड़े हो गए है। बजाप्ते इनके नामो की घोषणा भी कर दी गई है और अब यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ेंगे और बिहारी बाबू को टक्कर देंगे। भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे ये आज कन्फर्म हो गया है। यह चर्चा धनबाद कोयलांचल में उमड़-घुमड़ रही थी लेकिन अब ये तय हो गया है. कोयलांचल लाइव ने भी पहले भी पवन सिंह की चर्चा की थी और आज यह सच साबित हुई। पहले सुनने में आया था कि पवन सिंह को बिहार के किसी लोकसभा सीट से लड़ाया जाएगा. लेकिन अब उन्हें आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा लड़ा रही है, ये भाजपा की सूची में तय किया गया है।  
आपको बता दें कि 2022 में आसनसोल लोकसभा में हुए उपचुनाव में बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं आसनसोल सीट से 2014 और 2019 में भाजपा के बाबुल सुप्रियो चुनाव जीते थे. लेकिन 2021 में बाबुल सुप्रियो भाजपा छोड़कर टीएमसी में चले गए. उसके बाद 2022 में उपचुनाव हुआ और टीएमसी से बिहारी बाबू चुनाव जीते. उन्होंने भाजपा को लगभग 3 लाख मतों से हराया था. हालांकि चर्चा सिर्फ भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की ही नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती की भी चल रही थी। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र पांडेश्वर,रानीगंज, जमुडिया,आसनसोल दक्षिण,आसनसोल उत्तर ,कुल्टी और बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर बनाया गया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क