Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिलीप ज्वेलर्स पर तीन दिवसीय ज्योतिष और परामर्श शिविर का आयोजन ,राशि अनुकुल रत्नों यहां ले जानकारी

19-03-2024 18:58:44 IST

7372
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
गिरिडीह: शहर में  कोर्ट रोड शाहाबादी मार्केट के सामने स्थित दिलीप  ज्वेलर्स पर तीन दिवसीय ज्योतिष और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।जिसका विधिवत उद्घाटन किया गया।इसमें  देश के  राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित ज्योतिषाचार्य और श्री  रामानुज पंचांग के प्रधान संपादक डॉ. श्री रामनारायण मिश्र गुरुजी लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए उपस्थित हैं। बता दें कि यह तीन दिवसीय शिविर 19 से 21 मार्च तक चलेगा।बताया गया कि लोग अपनी जन्म तिथि, समय और जन्म स्थान बता कर या कुंडली दिखाकर अपने ग्रह की दशा और अपने जीवन से जुड़ी समस्याएं पारिवारिक, स्वास्थ्य, नौकरी व अन्य बातों की जानकारी हासिल कर सकते हैं।ज्योतिषाचार्य डॉ. श्री रामनारायण मिश्र गुरुजी  ने बताया कि ज्योतिष का महत्व आज भी उतना ही जितना पुराने जमाने में होता था। यदि आप अपने जीवन में किसी भी समस्या से परेशान हो जूझ रहे हो, तो आपको ज्योतिष से निश्चित तौर पर समाधान मिलेगा। ऐसे में यह ज्योतिष शिविर आम जनता के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा।  प्रतिष्ठान के ओनर…ने बताया कि हम लगातार जनहित के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। इसी तारतम्य में तीन दिवसीय ज्योतिष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आगे बताया कि शिविर में लोग राशि अनुकुल रत्नों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। बताया कि दिलीप ज्वेलर्स नक्षत्र जेम्स आईएसओ:9000-2015 सर्टिफाइड कंपनी के अधिकृत डीलर हैं। यहां आपको मिलने वाले रत्न पूर्णता शुद्ध और सर्टिफाइड हैं।  आगे बताया कि शिविर में ज्योतिषाचार्य डॉ. श्री रामनारायण मिश्र गुरुजी शिविर में विवाह संबंधित, पारिवारिक मसले, मंगलदोष, रत्नों की जानकारी, कुंडली विश्लेषण, कालसर्प दोष, आदि से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 
 
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश की रिपोर्ट