Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मालदा में अचानक आए तूफान और बारिश के बाद ब्रजपात से 11 लोगों की मौत, दो लोग घायल

5/17/2024 11:31:55 AM IST

210
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Asansoul : मालदा में अचानक आए तूफान और बारिश के कारण बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई.  दो लोग घायल हो गये।  गुरुवार की दोपहर मालदा के कई थाना क्षेत्रों में मौत की घटना घटी.  स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतकों में दो स्कूली छात्र भी शामिल हैं.  11 मृतकों में से तीन का घर ओल्ड मालदा थाने के साहपुर इलाके में है एवं अन्य दो का घर गाजोल थाना के अदीना और रतुआ थाना के बालूपुर में है.  अन्य लोगों के घर हरिश्चंद्रपुर और इंग्लिश बाजार थानई इलाकों में हैं।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज शव को लाने की व्यवस्था की।  इस घटना से मृतक के परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है.

 पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान चंदन साहनी (40), राज मृधा (16), मनोजीत मंडल (21), असित साहा (19) और सुमित्रा मंडल (46), पंकज मंडल (23), नयन के रूप में की गई है। रॉय (23), प्रियंका सिंह रॉय (20), राणा शेख (8), अतुल मंडल (65) और सबरुल शेख (11)।  मृतकों में पहले तीन का घर ओल्ड मालदा थाने के साहपुर इलाके में है.  उक्त दोनों का घर गाजोल थाना के अदीना और रतुआ थाना के बालूपुर में है.  इसके अलावा, हरिश्चंद्रपुर के एक दंपति नयन रॉय और प्रियंका रॉय की अपनी जमीन पर जूट की खेती करते समय बिजली गिरने से मौत हो गई।  इनमें 8 और 11 साल के दो नाबालिग हैं।  उनका घर मानिकचक थाने के हड्डाटोले इलाके में है.  अन्य मृतकों का घर एंग्रेजबाजार और मानिकचक थाना इलाके में है.  बिजली गिरने से फातेमा बीबी (35) और दुलु मंडल (45) भी घायल हो गये.  उनका घर एंग्रेजबाजार थाने के बुधिया इलाके में है.  पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक असित साहा और राज मृधा दोनों 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्र थे.   पुराने मालदार के साहपुर इलाके के मनोजीत मंडल के दादा संजीव मंडल ने बताया कि इस दिन उनके भाई के साथ तीन भतरा इलाके के धान के खेत में काम कर रहे थे.वे बारिश के लिए एक पेड़ के नीचे आश्रय लेते हैं।  तभी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उसके भाई समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.  दूसरी ओर, गाजोल के अदीना इलाके में आम के बगीचे से घर लौटते समय 11वीं कक्षा का छात्र असित सहर बिजली की चपेट में आ गया. वहीं, रतुआ थाना क्षेत्र के बालूपुर में सुमित्रा मंडल की जमीन में धान काटने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गयी.

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिकी की  रिपोर्ट