जमशेदपुर: लोस चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड के बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा -'कांग्रेस और जेएमएम वालों को विकास का क, ख, ग, घ... भी नहीं मालूम है। इनका तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, इधर भी बोलो-उधर भी बोलो। इनके मुद्दे हैं गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे, उसे छीनेंगे, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनेंगे|मोदी जी को रोज नई-नई गालियां देंगे। इससे आगे ये सोच ही नहीं सकते हैं। वहीँ कहा 'जेएमएम ने झारखंड में जमीन घोटाला किया। गरीब आदिवासियों की जमीनें हड़पीं, सेना की जमीनें हड़पीं। इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वे पैसे आपके हैं। मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा बरामद करवा रहा है। मैं इन पैसों को सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए बरामद नहीं कर रहा हूं। मैं रास्ता खोज रहा हूं, ये सारे पैसे जिनके हैं, मैं उन गरीबों को इसे लौटाऊंगा। ये मोदी की गारंटी है।
रागिनी पाण्डेय कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़