Date: 24/03/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

केंद्रीय मंत्री ने कहा  " हम " एनडीए को मजबूती के साथ चलना चाहता हैं 
 

1/21/2025 7:01:56 PM IST

7356
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : हम सेक्युलर के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि एनडीए के साथ मजबूती से चलना चाहते हैं मगर वह अपनी हक की रोटी मांग रहे हैं। वह मुंगेर के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के दौरान उक्त बातें कही। मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ संतोष कुमार सुमन मांझी ,सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल मांझी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थें। उन्होने साफ तौर पर कहा कि वह अपना हक एनडीए से नहीं मांगेंगे किससे मांगेंगे ? उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनता हमे 40 सीटों में कम से कम 20 सीटों पर भी जीत दिला देती है तो हम उनके हक के आवाज को उठा पाएंगे ।  इसी बहाने उन्होंने ने विधान सभा में अपनी दावेदारी भी ठोक दी है । पर उन्होंने कहा यह दावेदारी कार्यकर्ताओं की इच्छा है परंतु एनडीए में जो फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा। साथ ही कहा की यदि उनको विधानसभा चुनाव में ताकत मिलती है तो वह अपने मुख्यमंत्री शासन काल के दौरान जितनी भी योजनाओं को शुरू किया था उसे लागू भी करेंगे। साथ ही कहा झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में हम पार्टी को एक भी तक टिकट नहीं मिलने की बात पे कहा जीतन मांझी ने सीट मांग के क्या गलत किया ।  वहीं अपने बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन मांझी ने बताया कि 2025 के चुनाव में हम एनडीए  के साथ ही चुनाव लड़ेगे और नीतीश कुमार पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तयाज खान की रिपोर्ट