Patna : लोस चुनाव 2024आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बिहार में जनता की चिंताओं की अनदेखी करने के लिए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी से कोई भी सच नहीं उगलवा सकता है। जनता के मुद्दों पर बात करने से मोदी का कलेजा कांप जाता है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने बड़ा सियासी हमला बोला है। लालू यादव ने कहा कि पांचवें चरण तक देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के पांच बातें साफ-साफ समझ चुकी है। आरजेडी प्रमुख ने दावा किया कि प्रधानमंत्री से सच उगलवाना नामुमकिन है।आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री पर सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया। देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी है, फिर भी वह इन मुद्दों पर उदासीन हैं। उन्होंने दावा किया कि मोदी को देश को धोखा देने और समाज में अफवाह, नफरत और भ्रम फैलाने में मजा आता है|
रागिनी पाण्डेय कोयलांचल लाइव डेस्क
सम्बंधित खबरें
ट्रेंडिंग न्यूज़