Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, बीडीओ और सीओ ने समझाने की कोशिश  

6/1/2024 12:52:44 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Jahanabad : जर्जर सड़क गांव से 5किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र होने से नाराज ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया| गांव से एक भी लोग वोट डालने के लिए नहीं गए मतदान केंद्र पर। मोहम्मद जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड के जगदीशपुर एवं रतनी प्रखंड के सरैया का है। दोनों गांव में वोट बहिष्कार किया गया है| लोगों का कहना है कि सड़क नहीं रहने के कारण हम लोग वोट बहिष्कार किये है। दरअसल एसएससी मात्र 2किलोमीटर दूरी होने के बावजूद पिछले 20वर्षों से ना तो सड़क का निर्माण हो पाया है और ना ही चार सौ से ज्यादा वोट होने के बावजूद अभी तक गांव में मतदान केंद्र भी नही बनाया गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा की हर चुनाव में गांव के सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते थे। ग्रामीणों ने बताया की प्रशासन से लाख गुहार के बावजूद उनके गांव में सड़क का निर्माण नही हो पाया| तो सभी ग्रामीणों ने आपस में मीटिंग करके वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा की वोट बहिष्कार की सूचना पर गांव  पहुंचे बीडीओ और सीओ ने समझाने की कोशिश की परंतु ग्रामीण अभी भी वोट बहिष्कार पर अड़े हुए है और एक भी ग्रामीण वोट देने बूथ पर नही गए हैं।

कोयलांचल लाइव के लिए जहानाबाद से पंकज की रिपोर्ट