Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राणी सती दादी मंदिर बाघमारा मे दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्स्व का आयोजन

9/1/2024 4:38:39 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : बाघमारा के स्थानीय राणी सती दादी मंदिर मे सोमवार से लेकर मंगलवार तक दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्स्व का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये तैयारी पूरी कर ली गई है। आज शाम मंदिर परिसर मे दादी जी सेवा समिति के लोगो द्वारा पत्रकार वार्ता कर कहा कि सोमवार को संगीतमय मंगलपाठ के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा। जिसके बाद मंगलपाठ वाचिका के लिये आसनसोल से शिल्पा अग्रवाल को आमंत्रित किया गया है। जबकि रात्री मे मुख्य पूजन के साथ भक्ति जागरण होगा। जबकि शुक्रवार को मंगला आरती,सवामणी ,छप्पन भोग, ज्योत पूजन व शाम को पूर्णाहुति होगी।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट