Date: 04/02/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री सह उद्योग विभाग सत्यानन्द भोक्ता ने PMFME बैंकर्स कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ

8/7/2024 12:29:38 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Chatra: प्रदेश के श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री सह उद्योग विभाग सत्यानन्द भोक्ता को  प्रोजेक्ट भवन में उद्योग विभाग की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री फोरमलेशन आफ माइक्रो फुड प्रोसिंग इन्टरप्राइजेज (पीएमएफएमइ)  स्कीम बैंकर्स कॉन्क्लेव 2024 का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान भोक्ता ने बेहतर कार्य करने वाले कई उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके उपरांत माननीय मंत्री भोक्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएमएफइ  यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म खाद्य उद्यम के क्षेत्र में सूक्ष्म स्तर पर उद्यमियों को वितीय एवं तकनीकी सुविधा प्रदान किया जाना है। झारखंड सरकार द्वारा अबतक इस योजना के तहत कुल 153करोड़ रुपए के निवेश से हजारों छोटे उद्यमियों को सब्सिडी प्रदान किया गया है। इस योजना के माध्यम से लगभग बारह हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मौके पर उद्योग विभाग सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

कोयलांचल लाइव के लिए चतरा से कमलापति पांडेय का रिपोर्ट