Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सावधान! AI से आवाज बदल कर हो रही ठगी, डेढ़ लाख उड़नछू

6/3/2024 12:09:44 PM IST

7353
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

गाजियाबाद: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कितना खतरनाक हो सकता है, ये लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। लोगों की आवाज क्लोन कर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आवाज मिलती जुलती होने पर पीड़ितों को यकीन भी हो जाता है। ऐसा ही एक मामला करहेड़ा में सामने आया। यहां एक पिता के पास अनजान नंबर से विडियो कॉल आई। उसमें एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी।खुद को पुलिस अधिकारी बताकर आरोपी ने उनके बेटे को रेप केस में अरेस्टिंग की बात की। धमकी देते हुए कहा, आपके बेटे को रेप के केस में पकड़ा है, उसे जेल में डालने वाले हैं। अगर छुड़ाना है तो डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। पीड़ित ने कहा कि उनके पास इतने पैसे इतनी जल्दी कहां से आएंगे तो आरोपी ने कहा कि उनके बेटे को 12 साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा। जब यकीन दिलाने के लिए कहा गया तो आरोपी ने AI की मदद से उनके बेटे के रोने चिल्लाने और पापा मुझे बचा लो जैसी आवाज सुनाई। बेटे की आवाज सुनकर वह डर गए। उन्होंने आरोपियों के बैंक खाते में 3 बार में डेढ़ लाख रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद ही आरोपी ने फिर कॉल किया औरकहा कि अधिकारी मान नहीं रहे हैं, ढाई लाख रुपये और देने होंगे। इस बार उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने बेटे के कॉलेज में ही काम करने वाले युवक को फोन किया तो पता चला कि उनका बेटा पेपर देकर अभी निकला है। बाद में उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद घटना कि सुचना पुलिस से की,जहां पुलिस जांच में जुटी है|

रागिनी पाण्डेय कोयलांचल लाइव डेस्क