Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बिहार का डकैत पहुंचा बंगाल किया डकैती, पकड़ाया झारखंड से, पकड़ने जााने के बाद रानीगंज डकैती खुला ऐसे राज

6/12/2024 12:24:02 PM IST

95
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Asansol: रानीगंज के सेनको गोल्ड एंड डायमंड शोरुम में डकैती और आसनसोल से कार लूटने के दौरान उसके मालिक को गोली मारने के दो अलग-अलग मामलों का दूसरा आरोपी बिहार के सीवान का सोनु गुप्ता सोमवार को गिरिडीह के सरिया थानान्तर्गत कोयरीडीह जंगल से गिरफ्तार हुआ. उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल धनबाद में लाया गया जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज चल रहा है. उसके पेट में गोली लगी है कांड को अंजाम देकर कार से भागने वाले चार आरोपी में से गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकीखाल गांव का निवासी सुरज कुमार सिंह एंव सोनू गुप्ता पकड़े गये है. पुलिस ने बताया की अपराध में कुल सात लोग शामिल थे. जिसमें कार से चार लोगो में सीवान का अजय सिंह और गोपालगंज का सोनु सिंह उनके साथ थे. कार छोड़कर चार लोग जंगल की ओर भागे थे. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिशनरेट और गिरिडीह पुलिस की संयुक्त रुप से जंगल इलाके में सर्च आपरेशन जारी रहा. सारे आरोपी जल्द ही पकड़े जायेंगे.डकैती शुरु होने के दो मिनट के अंदर ही पुलिस गोली चला देगी इसकी नहीं थी उम्मीद रानीगंज में सेनको गोल्ड में डाका डालने आये अपराधियों के साथ खेला हो गया.  कांड को अंजाम देने के दौरान श्रीपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी मेघनाथ मंडल द्वारा बाहर निगरानी के लिए निकले एक अपराधी पर गोली  करते ही डकैतों का सारा खेल बिगड़ गया वे लोग गहना लूटने के बजाय जान बचाकर भागने पर सारा ध्यान केंद्रित किया.सात अपराधी में एक को गोली लगने के बाद गहना का बैग ले जाना भूल गया. फायरिंग होते ही भगदड़ मच गयी घायल साथी को किसी तरह वाइक में तीन लोड सवार होकर भाग निकले. दूसरा अपराधी एक कार को लूटा, कार मालिक को गोली मार दी. भागने को जो प्लान था सब फेल हो गया. रानीगंज में करोड़ों की डकैती का मास्टरमाइंड सोनू सिंह आखिरकार पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। यह वही है जिसे गोलीबारी के दौरान पुलिस ने गोली मारी थी इसे गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने करीब पौने दो करोड़ रुपए के गहने भी बरामद किए हैं। बहरहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है पुलिस बाकी डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है रविवार को रानीगंज में गहनों के शोरूम में करोड़ों की लूट हुई थी

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिकी का रिपोर्ट