Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाईकोर्ट के निर्देश पर आसनसोल नगर निगम ने अवैध निर्माण पर कारवाई की

6/12/2024 12:24:02 PM IST

7355
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Asansol: हाईकोर्ट के निर्देश पर आसनसोल नगर निगम ने नियामतपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। नगर निगम के विधि सलाहकार रबीउल इस्लाम के नेतृत्व में निगम की टीम ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की। निगम की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों के भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि यहां अवैध निर्माण के खिलाफ मोहम्मद जानिसार आलम ने कोर्ट में मामला किया था इसी मामले में हाईकोर्ट में अवैध निर्माण पर कार्रवाई का निर्देश दिया जिसके बाद नगर निगम द्वारा यह कदम उठाया गया। नागरिकों का कहना है कि विभिन्न हिस्सों में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा है नगर निगम को उन पर भी नजर देने की जरूरत है कहीं शोरूम तो कहीं होटल कहीं रेस्टोरेंट अवैध रूप से बना कर चलाए जा रहे हैं। जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है।  

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिकी का रिपोर्ट