Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिजली की लचर व्यवस्था पर बैंक मोड़ चेंबर पहुंचा बिजली विभाग, दिया मांग पत्र 

6/13/2024 7:12:30 PM IST

7359
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: धनबाद में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर  बैंक मोड़ चेंबर के प्रतिनिधि मंडल ने आज बिजली जीएम की अनुपस्थिति में अधीक्षण अभियंता सवनीन्द्र कुमार कश्यप से मिलकर अपनी माँग रखी और सुझाव भी दिया  ।
बैंक मोड़ चेंबर के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को गंभीरता से सुना एवम् चेंबर की मुख्य माँगो को जायज़ मानते हुए  कल से ही लागु करने का आश्वाशन दिया । 
 वार्ता के दौरान यह भी सहमति बनी कि व्यापारिक क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लाइट ना काटी जाय और मेंटेनेंस के लिए काटनी भी पड़े तो शाम 4 से 5 बजे तक ही काटे और  रिहायशी इलाक़े में कम से कम बिजली कटे ।
 यह भी माँग रखी गई जे बी एन एल और  DVC की अगली बैठक में चेंबर को भी शामिल किया जाएगा । 
  अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि धनबाद में  नये 33KV लाईन का निर्माण कार्य  हो रही है इसमें ग़ोधर तथा बच्चा जेल सब स्टेशन जोड़ा जायेगा।  बलियापुर मे नये ग्रिड का निर्माण हो रहा   जिससे बैंक मोड़ , पुराना बाज़ार , हीरापुर एवम् अन्य शहरी क्षेत्रो को जोड़ा जायेगा और आने वाले समय में विद्युत वितरण मे सुधार देखने को मिलेगा ।
 प्रतिनिधि मंडल में बैंक मोड़ चेंबर के संगरक्षक सुरेंद्र अरोड़ा , महासचिव लोकेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी , विद्युत प्रभारी सुशील नार्नोली , विकास पटवारी , संजय सराओगी शामिल थे ।
 
कोयलांचल लाइव के लिए राजीव रंजन की रिपोर्ट