Date: 05/04/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, आसनसोल की सोना दुकान में लूट की योजना थी, जिंदा कारतूस, मोबाइल बोलेरो जब्त, तीन फरार

6/29/2024 12:07:55 PM IST

7354
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Asansol : निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने  बिहार के दो अपराधियों को पिस्टल, कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ निरसा में गिरफ्तार किया हैं. निरसा जांच अभियान के दौरान बीते संध्या को निरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतुलिया के गोपालगंज राष्ट्रीय राज्य मार्ग दिल्ली कोलकता लेन में निरसा पुलिस ने छापेमारी कर विहार नम्बर के एक बोलेरो के साथ हथियार से लैस दो शूटरो को धर दबोचा बोलेरो में सवार तीन अन्य शूटर भागने में सफल रहे हैं निरसा थाना प्रभारी मनजीत कुमार ने अपने अंगरक्षक और शस्त्रबल के साथ छापामारी अभियान चलाया कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस के भागदौड़ वह मोर्चा लेते देख आसपास के लोग में अफरा आफरी मच गई। पुलिस ने सूझबूझ के साथ दो अपराधियों को धर दबोचा जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल  8 कारतूस व दो देशी लोडेड कट्टा और मोबाईल फोन बरामद किया है  गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के पटना और शेखपुरा का रहने वाला है जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल के सोना व्यवसाय की हत्या और लूट की अंजाम को घटना देने के लिए बिहार से निकले थे। निरसा पुलिस दोनों अपराधियों को देर रात तक पूछताछ की दोनों अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में अपना नाम पता वह फरार हुए तीन आरोपियों की नाम व पता बताया। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार जांच अभियान के दौरान गुप्त जानकारी मिली की राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बिहार नम्बर की बोलेरो पर सवार पांच अपराधी आसनसोल की ओर जा रहे थे जो कि आसनसोल में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे बंगाल की ओर जा रहे थे निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार अपने अंगरक्षक व पुलिसबल के साथ में मौजूद पुलिस बाल साथ गोविंदपुर बॉर्डर पर पहुंची गाड़ी की इंतजान करने लगी। पुलिस को देखते हैं की बिहार नंबर का वाहन बीच सड़क में खड़ा कर अपराधी हथियार निकालकर पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे बीच सड़क पर पुलिस अपराधी के बीच तनातनी देखकर आस पास में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई इसी बीच निरसा थाना प्रभारी बोलेरो के पीछे बैठे दो शूटरों को धर दबोचा तीन शूटर सड़क के किनारे मौजूद झाड़ियां का लाभ उठाकर भाग खड़ा हुए अपराधी देसी कट्टा लिए हुए थे जबकि दोनों के कमर में लोडेड पिस्टल था दोनों अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर वाहन सहित पुलिस निरसा थाना ले आई है, गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपनी योजना की जानकारी दी हैं, निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने शुक्रवार को निरसा थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी एवं पुलिस की यह बड़ी सफलता मान रही हैं फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी धाराओ के तहत मामला दर्ज कर दोनों शूटरो को जेल भेज दिया हैं और फरार तीनो शूटरो की धर पकड़ के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही हैं।

कोयलांचल लाइव के लिए आसनसोल से रिकी की रिपोर्ट