Date: 16/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मूसलाधार बारिश से रेल इंजन कारखाना हुआ जलमग्न,कर्मचारी बैठे परेशान 

7/5/2024 6:30:56 PM IST

7451
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: लगातार मुंगेर में हो रही मुसराधार बारिश की वजह से एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना जमालपुर जलमग्न हो गया जिस कारण से कार्यरत रेल कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि वहीं उत्पादन क्षमता भी बाधित हो गया  बताते चले कि कारखाना के वीआरएस 2 एवं 1, एमटीएस शॉप, बीएसटी शॉप,  डीपीएस शॉप सहित अन्य स्वास्पो में मूसलाधार बारिश की वजह से  जलमग्न हो गया और कार्यरत रेल कर्मचारी  विवश  दिखे l  वही कारखाना का जर्जर सेट होने की वजह से बरसात सिर छुपाने की ही जगह नहीं मिली और  बाध्य होकर रेल कर्मचारी भीग भीग कर काम करते देखे l वही रेल कारखाना के रेलवे यूनियन के नेताओं  ने बताया कि शॉप के छत की ऊपरी हिस्सा जर्जर होने की वजह से बारिश होने की वजह से  पूरे कारखाना में जल मग्न हो गया हैl उन्होंने बताया कि इस दौरान हम सभी रेल कर्मचारी शॉप में पानी आ जाने की वजह से दूसरा जगह जाना पड़ा। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट