Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अजय देवगन की वह फिल्म,जिसने अजय देवगन को FLOP से बनाया सुपरस्टार,हुई झमाझम नोटों की बारिश

7/17/2024 11:37:20 AM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
अजय देवगन ने साल 1991 में 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में कदम रखा था।  ये मूवी के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद अजय देवगन रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। इस मूवी के बाद उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिट गईं। इस बीच अजय देवगन के हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उनके करियर को वापस से उचाइयों पर पहुंचा दिया था। उस फिल्म का नाम है 'दिलवाले'। 'दिलवाले' साल 1994 में रिलीज हुई एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी। जिसमें अजय देवगन, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी ने काम किया था।  इस फिल्म के डायरेक्टर हैरी बावेजा थे। फिल्म ही नहीं, बल्कि इसके सारे गाने भी सुपरहिट हुए थे। इस फिल्म की सफलता ने अजय देवगन को एक बार फिर सुपरस्टार बना दिया था। इससे पहले एक्टर की 'संग्राम', 'शक्तिमान', 'दिल है बेताब', 'एक ही रास्ता', 'बेदर्दी' और 'धनवान' जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी की सभी  फ्लॉप रहीं थी। 'दिलवाले' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और साथ ही अजय देवगन के करियर को भी बूस्ट देने का काम किया था। रिलीज के बाद अजय देवगन की 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर सिल्वर जुबली हिट साबित हुई था।
 
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अजय देवगन की फिल्म 'दिलवाले' के लिए दिव्या भारती को साइन किया गया था।  लेकिन उनके निधन की वजह से मेकर्स को रवीना टंडन को कास्ट कास्ट करना पड़ गया था।  फिल्म में अजय देवगन और रवीना टंडन की केमिस्ट्री खूब चर्चा में रही थी। अजय देवगन, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' महज 2.10 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म ने लागत से कई गुना कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'दिलवाले' ने भारत में टोटल 6.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी।वहीं, दुनियाभर में फिल्म का बिजनेस 11.98 करोड़ रुपये हुआ था। 
 
कोयलंचल लाइव डेस्क