Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और पैसाें की लेन-देन की विवाद में बड़े भाई ने ले ली छोटे भाई की  जान 

6/29/2025 4:46:39 PM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi : भाई -भाई की जान लेने की किस्से तो आपने काफी सुने होंगे अब इसकी सच्ची तस्वीर भी जानिये। शनिवार की देर शाम बड़े भाई ने छोटे भाई को टांगी से काटकर उसकी जान ले लेने की महत्वपूर्ण घटना सामने आयी है। मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी बसंता उरांव (28 ) के रूप में हुई है।घटना की सूचना पाकर भंडरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार  मृतक बसंता उरांव व उसके बड़े भाई डांगू उरांव के बीच पैसाें की  लेन-देन को लेकर एक माह पूर्व भी कहा सुनी हुई थी।इनके बीच कई बार पैसों को लेकर विवाद हो चुका था। इसके बाद शनिवार की शाम डांगू उरांव ने नशे की हालत में अपने छोटे भाई बसंता उरांव की टांगी से गले में वार कर हत्या कर दी। घटना भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानों पंचायत भवन के पास की है। घटना के बाद आरोपित फरार है। भंडरा थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी का कहना है कि बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क