Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 4 आरोपियों को धड़ - दबोचा , मचा कोहराम

7/18/2024 12:51:22 PM IST

91
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Patna :पटना के एम्स  में NEET UG पेपर लीक मामले को लेकर CBI एक्शन में हैं। CBI ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना एम्स के 4 मेडिकल स्टूडेंट्स को धर-दबोचा है। इन सभी को हिरासत में लेकर CBI पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। हिरासत में लिए गये 4 मेडिकल स्टूडेंट्स में चंदन कुमार, राहुल कुमार और करण शामिल हैं, जो 2021 बैच के हैं। वहीं, कुमार शानू 2022 बैच का है। इनके कमरे को भी CBI ने पूरी तरह से सील कर दिया है। CBI ने इनके लैपटॉप और मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। CBI की टीम  बुधवार की दोपहर पटना एम्स पहुंची और सीवान के रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स चंदन कुमार को उठाकर अपने साथ ले गयी। फिर अचानक शाम 6 बजे CBI की टीम फिर पटना एम्स पहुंची और पटना के कुमार शानू, धनबाद के राहुल आनंद को हिरासत में लिया और अपने साथ ले गयी लेकिन गुरुवार की सुबह एकबार फिर CBI की टीम पहुंचे और मेडिकल के छात्र करण जैन को भी हिरासत में ले लिया, जो अररिया का रहने वाला है। फिलहाल इस केस की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है और एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए आरोपियों को दबोच रही है। इस मामले में सीबीआई ने पेपर चोरी करने वाले से लेकर अभ्यर्थियों तक पहुंचाने और उन्हें याद कराने वाले से लेकर इस मामले में शामिल हर चेहरों को पकड़ रही है। CBI ने मंगलवार को ही पंकज कुमार और राजू को भी दबोचा है। बताया जा रहा है कि पंकज ने ही ट्रक से क्वेश्चन पेपर चुराए थे। फिलहाल CBI रिमांड पर लेकर ट्रांसपोर्ट की सूचना देने वाले के बारे में पूछ रही है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क