Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शत्रुघन सिन्हा से जब जहीर इकबाल ने किया सोनाक्षी सिन्हा से शादी करने की बात, कैसा था ससुर जी का मिजाज 

7/19/2024 1:33:09 PM IST

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल इन दिनों फिलीपींस में अपने दूसरे हनीमून पर है। उन्होंने 23 जून को पेरेंट्स , रिलेटिव्स और कुछ ख़ास दोस्तों की मौजूदगी में अपने बांद्रा के अपार्टमेंट में कोर्ट मैरिज की। इसके बाद एक स्टार स्टड ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा गया।  इसी बीच अब ईटाइम्स को दिए ज्वॉइंट इंटरव्यू में कपल ने अपनी शादी के बारे में बात की और जहीर इकबाल ने बताया कि उन्होंने सोनाक्षी का शादी के लिए हाथ मांगते हुए पिता शत्रुघन सिन्हा से बात की थी। वहीं बताया कि वह उस समय काफी नर्वस भी थे। जहीर इकबाल ने कहा, मैं उनके घर गया और मैं उस वक्त तक नर्वस था। मैंने उनके साथ कभी आमने सामने बात नहीं की और जिस वक्त हमने बात करनी शुरू की हमने कई चीजों पर बातचीत शुरू कर दी। हम दोस्त बन गए,हां मैंने उनसे यह भी कहा कि मैं सोनाक्षी से शादी के लिए पूछना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि उनके बारे में लोगों की यह छवि है कि वह डराने वाले हैं, लेकिन वह बहुत सच्चे, शांत और सबसे प्यारे व्यक्ति हैं, जिनसे मैं काफी समय बाद मिला हूं"। इस पर सोनाक्षी सिन्हा ने भी कहा, "जब मैंने अपने पिता को हमारे बारे में बताया, तो मैं भी बहुत घबरा गई थी।  मुझे नहीं पता था कि वह कैसे रिएक्ट करेंगे। मैं वाकई शांत रहने की कोशिश कर रही थी। मैंने उनसे पूछा, "क्या आप मेरी शादी को लेकर चिंतित नहीं हैं, क्योंकि आपने मुझसे इसके बारे में कुछ नहीं पूछा?" उन्होंने कहा, "मैंने आपकी मां से पूछा है कि 'अपनी बेटी से पूछो'. फिर, मैंने उन्हें बताया कि मेरी ज़िंदगी में जहीर नाम का एक लड़का है, और उन्होंने कहा, 'हां मैंने भी पढ़ा था'। उन्होंने कहा, 'तुम लोग बड़े हो गए हो; मियां बीवी राज़ी तो क्या करेगा काज़ी' मैंने सोचा, 'ओह, यह तो आसान था!' मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता कितने शांत हैं। वह हमारे रिश्ते को लेकर वाकई सहायक थे"। बता दें, बीते दिनों कई खबरें आई कि सोनाक्षी सिन्हा के पिता और उनकी फैमिली शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन इसके बाद दिग्गज एक्टर शत्रुघन सिन्हा ने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए पोस्ट शेयर करते हुए कपल को अपना आशीर्वाद दिया था
 
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क