Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वाराणसी गंगा के तर्ज पर राजेंद्र सरोवर पार्क में महाशिव आरती का लुफ्त श्रद्धालुओं ने उठाई 

7/22/2024 8:38:10 PM IST

7360
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
धनबाद : सावन की पहली सोमवारी की शाम शिव तांडव के नाम। जी हां शहर के बेकार बांध स्थित राजेंद्र सरोवर पार्क में जीटा की ओर से आयोजित शिव तांडव में वाराणसी के प्रसिद्ध कलाकार सोनू मनमौजी की आकर्षक प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर "श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में... "की प्रस्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। बिल्कुल वाराणसी में आयोजित होने वाली गंगा आरती के तर्ज पर धनबाद में यह प्रस्तुति पेश की गई। इसमें इसमें सोनू मनमौजी की 22 सदस्य वाली टीम ने काफी आकर्षक ढंग से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।
 इसके बाद शाम 7:30 बजे रणधीर जी और उनके सहयोगियों ने शिव महाआरती पेश की इस दौरान पूरा राजेंद्र सरोवर पार्क आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित थी। शिव आरती की प्रस्तुति वाराणसी से आई ब्राह्मणों की टीम ने पेश की जिसका लुफ्त धनबाद के श्रद्धालुओं ने उठाया। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र सरोवर पार्क मे गंगा आरती की यह तीसरी कार्यक्रम पेश की गई।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क