Date: 03/02/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रेस क्लब धनबाद के चुनाव में 232 पत्रकार करेंगे अध्यक्ष सहित पदाधिकारी का फैसला,  चुनाव 3 अगस्त को

7/25/2024 12:25:19 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
Dhanbad : धनबाद प्रेस क्लब चुनाव सत्र 2024- 27 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 25 जुलाई समाप्त हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 21 पदों के लिए 49 प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। स्क्रुटनी में सभी जांच फार्म सही पाए गए। नाम वापसी की तिथि 26 जुलाई तक है। जो उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहते हैं वह आवेदन दे सकते हैं। आगामी 3 अगस्त को होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों का फैसला मतदाता सूची के अनुसार 232 पत्रकार करेंगे। धनबाद प्रेस क्लब का चुनाव में भाग लेने वाले 55 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरकर चुनाव पदाधिकारी विजय पाठक के पास गुरुवार को जमा कर दी है। फार्म जमा करने बालों में अध्यक्ष पद के लिए संजीव झा, राम जी यादव व विनोद त्रिपाठी शामिल हैं। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अरुण बरनवाल,अभिषेक सिंह व शशि भूषण राय शामिल हैं। कोषाध्यक्ष के लिए लखन यादव, मनोज शर्मा दो हीं प्रत्याशी मैदान में हैं। महासचिव के लिए अजय प्रसाद ,आशीष अम्बष्ट व दिलीप तांती का नाम शामिल हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों में उमेश तिवारी,बलवंत कुमार, सुरेंद्र यादव ,राजेंद्र वर्मा, प्रतीक पोपट, धीरेंद्र कुमार, नवनीत, शरद चंद्र, उमेश पासवान तथा अमर कुमार शामिल है। सचिव पद के लिए नौ उम्मीदवारों में संजय चौरसिया, मोहन गोप,राममूर्ति पाठक, संजय कुमार ,नवीन राय, गौतम दे,संजय कुमार, चंदन पाल, प्रकाश कुमार, दिलीप, दिलशाद खान का नाम शामिल है। 
कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विक्की प्रसाद, गोपाल प्रसाद, राकेश कुमार महतो, रविंद्र नाथ चौरसिया, रोशन सिंह, राजेश साहू, विपिन रजक, कन्हैया कुमार, राजीव रंजन ,साम्भवी सिंह, शिल्पा सिंह, राजकुमार जायसवाल, शब्बीर आलम, नीरज कुमार, दिलीप विश्वकर्मा तथाअनिल पांडे खड़े हैं। चुनाव पदाधिकारी विजय पाठक और अभय भट्ट का दावा है की चुनाव बिल्कुल निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो जाएगा।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए उमेश तिवारी की रिपोर्ट