Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सावन महोत्सव बड़े ही उत्सव और उल्लास के साथ मनाया, स्वागत गान, नृत्य, नाट्य चित्रकलाऔर कराटे में बच्चों ने किया धमाल

8/5/2024 12:00:45 PM IST

87
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team

Munger : किलकारी बिहार बाल भवन मुंगेर में सावन महोत्सव को बड़े ही उत्सव और उल्लास के साथ मनाया गया। इस महोत्सव में अलग—अलग विधाओं के बच्चों ने क्रमशः स्वागत गान, नृत्य, नाट्य, चित्रकला, हस्तकला, कराटे इत्यादि में अपनी—अपनी प्रस्तुति दी।वहीं केंद्र की लगभग 25बच्चियों ने मेंहदी प्रतिस्पर्धा में भी भाग लिया।जिसमें बच्चियों को अपने—अपने अभिभावकों के हथेलियों पर मेहंदी लगाना था। इस प्रतिस्पर्धा में अव्वल आए सात बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया और अभिभावकों को बच्चों के द्वारा निर्मित की गई सावनी चूड़ियां सम्मान स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर कुछ आकर्षक झूले को भी शानदार तरीके से सजाकर बनाया गया था, जिससे बच्चों ने सावन महोत्सव के दौरान झूले झूलकर श्रावणी मास के भाव को अनुभव किया। इसके अलावे हस्तकला विधा के बच्चों द्वारा निर्मित राखी का भी प्रांगण में एक स्टॉल लगाया गया था, जिसे अभिभावकों और बच्चें के लिए प्रदर्शनी के रूप में सजाई गई थी। इस स्टॉल से अभिभावक और बच्चे रंग बिरंगे राखी भी खरीदते हुए देखे गए। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी यशस्वी निधि ने बताया की सावन महोत्सव में बच्चो ने बड़ा धमाल किया। इसमें बच्चो को लोक कला से अवगत भी करवाया गया । साथ सावन का क्या महत्व है उसके बारे में बताया गया।  इस महोत्सव में एक 500से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।

कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से मो.इम्तियाज खान की रिपोर्ट