Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अस्पताल की लचर व्यस्वस्था से मरीज परेशान,सरकारी रुपयों का हो रहा दूरूपयोग  

8/22/2024 4:03:01 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद का सदर अस्पताल का प्रांगण है या तालाब पहचानना मुश्किल हो गया है। जहानाबाद जिले का यह  एकमात्र सदर अस्पताल,जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या मे मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन मुख्य सड़क से सदर अस्पताल जाने का एकमात्र रास्ता बारिश की भेट चढ़ जाता है। जिसके कारण इलाज कराने आ रहे मरीजों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। हल्की सी बारिश और मानो यह अस्पताल नहीं तालाब बन जाता है। लोगों का कहना है कि जहानाबाद स्वास्थ विभाग काफी लापरवाह हो गया है। मरीजों की चिंता नहीं है,जबकी सरकार द्वारा लाखों रुपए अस्पताल के रख रखाव के लिए दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि यहां ना तो सदर अस्पताल में अच्छे रास्ते की सुविधा है और ना ही वहां पिछले कई महीनो से ECG की सुविधा है और ना ही आम मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा है। आखिर जिले के मुख्य अस्पताल की यह दुर्दशा क्यों है यह मरीज आज भी पूछ रहे है। यहां ना तो साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता है ना ही वहां के मरीजों के प्रति ध्यान दिया जाता है। अस्पताल में किसी भी वार्ड का ना तो बिस्तर सही रहेगा और ना ही बिस्तर साफ सुथरा मिलेगा, जिसके लिए लाखों का फंड सरकार द्वारा खर्च किया जाता है। जिला अधिकारी के निर्देश देने के बाद भी उनके आदेश को दरकिनार कर  दिया जा रहा है और वहां के कर्मचारी अपनी मनमानी करने में लगे हुए हैं। कभी-कभी डॉक्टर का अभाव भी हो जाता है। रात्रि में हमेशा वहां वार्ड बॉय से लेकर नर्स की समस्या हमेशा बनी रहती है। सदर अस्पताल मैनेजमेंट के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है और यहां मैनेजमेंट कभी कोई भी चीज को देखने का एवं उसे सही करने का प्रयास नहीं करते हैं। मैनेजमेंट की लापरवाही काफी ज्यादा बनी रहती है। जिससे आम नागरिको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट