Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

BCCL के सामुदायिक भवन में खास कवियों का होगा जुटान,आज शाम सजेगी कवियों कि महफ़िल 

8/31/2024 11:47:10 AM IST

7424
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद के बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल में ख़ास कवियों का सम्मलेन होने जा रहा है। कवि सम्मलेन का उद्घाटन बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता के हाथों से होना है। इस कवि सम्मलेन में चर्चित ख़ास कवि डॉ अनिल चौबे ,बनारस से आ रहे है। वही लाफ्टर के बड़ा  नाम से विख्यात दिल्ली के श्री शम्भू शिखर,कानपुर से हेमंत पांडेय के अलावे कवयित्री डॉ मनिका दुबे और रांची से अमित शुक्ल और कुमार बृजेन्द्र शामिल होंगे। यह सभी आज धनबाद कोयलांचल के लोगों को अपने कविता से गुदगुदाएंगे। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क