Date: 04/04/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में डायरिया का कहर,एक ही परिवार के चार में से दो बच्चो की मौत,दो की स्तिथि नाज़ुक 

9/2/2024 4:16:54 PM IST

7358
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार के मुंगेर से एक बेहद ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। घटना मुंगेर मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के सती स्थान गांव का है। जहां पशुपालक राजकुमार यादव के पांच बच्चो में से दो बेटी पांच वर्षीय प्राची और 11 वर्षीय काजल की डायरिया बिमारी की वजह से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों को डायरिया की शिकायत होने के बाद परिजनों के द्वारा स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया गया। जहां इलाज होने के बाद जब वह दोनो ठीक हो गई तो उसे घर वापस लाया गया। रात में सोने के बाद सुबह दो बजे दोनो बच्चियों के तबियत फिर से खराब होने लगी और देखते ही देखते दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। वही राजकुमार को और ज्यादा झटका तब लगा जब उसे पता चला की उसके एक 3 वर्षीय बेटी रामा कुमारी और 8 वर्षीय बेटा रूस्तम कुमार को भी डायरिया ने अपने चपेट में ले लिया है। जिन्हे तत्काल असरगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार मृतक के दादा की आठ दिन पूर्व मौत हो गई थी और घर में उसी के इस श्राद्ध कर्म की तैयारी चल रही थी । लेकिन उसके बाद डायरिया के चपेट में आने से उनके दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि दो अस्पताल में भरती है ।  घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ महकमा में हड़कंप मच गया और आनन फानन में डॉक्टरों की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट