Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्वास्थ्य केंद्र हुआ जर्जर,टूटने लगी दीवारे,सवालों से बचते दिखे SDO  

9/3/2024 12:58:55 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger :  मुंगेर जिले के टेटिया बमबर प्रखण्ड में ग्रामीणों के बेहतर ईलाज वा सुविधा देने के लिए स्वास्थ विभाग बिहार सरकार ने वर्ष 2022 में टेटिया बंबर गांव में समुदायिक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बनवाने के BMSICL को काम दिया गया था। इसके बाद BMSICL ने 7 करोड़ की लागत से 30 सय्या बेड वाला नव निर्मित भवन समुदायिक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र वर्ष 2024 बना कर तैयार कर दिया। लेकिन इस भवन की पोल तब खुली जब पिछले दिनों बारिश हुई थी। बारिश के बाद उस भवन के बाहरी और अंदुरूनी दीवारों पर दरार के साथ-साथ  उसपर पानी के सिपेज भी दिखने लगा और कई जगहों पर तो दीवारों से प्लास्टर भी टूट-टूटकर गिरना शुरू हो गया। समुदायिक प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर अनस अंसारी बताया कि हमलोग कई वर्षो से जर्जर और पुराने स्वास्थ केन्द्र में लगातार रोगियो को देख रहे थे। जब मरीज़ यहां इलाज़ के लिए इस स्वास्थ केन्द्र में पहुंचे तो ऊपर से काफी बारिश होने लगी। जिसके कारण रोगियो को खड़ा होने में भी दिक्कत हो रहा था। इस स्वास्थ केन्द्र में मेन O.T और माइनर O.T के साथ-साथ लेबर रूम, पैथोलॉजी,एक्स-रे  जैसी सारी सुविधाए है। लेकिन अभी से ही भवन टूटने लगा है। इस मामले में हमने अपने स्वास्थ विभाग के वरीय अधिकारी और BMSICL के समवेदक को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए भवन की खामियों को बता दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई सुध लेने भी नही आया है। वही दूसरी और जब मिडिया ने BMSICL पटना के SDO सुमित को कैमरा के सामने अपने पक्ष रखने को कहा गया तो वो बहाना बनाकर इस भवन के बारे में कहे कि हमने संवेदक को कह दिया है।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट