Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

9/7/2024 2:45:14 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : जहानाबाद में अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किंजर,अरवल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार तथा आयुष चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रही है। पर्यावरण संकट का मुख्य कारण प्रकृति के साथ हो रही ज्यादती और छेड़छाड़ का परिणाम है। इन दिनों अपने ही देश के कई राज्य बाढ़ का सामना कर रहे हैं तो कई राज्य सूखाड़ की चपेट में आ गये हैं। गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रकृति के साथ हो रहे छेड़छाड़ से इंसान भले ही क्षणिक सुख का अनुभव करता हो लेकिन प्रकृति तो अपनी नाराजगी का खुलेआम प्रदर्शन कर रही है। अगर यही स्थिति रही तो आनेवाले दिनों में मानवता को प्रकृति का कितना प्रकोप झेलना पडे़गा,कहा नहीं जा सकता। पर्यावरण को संतुलित करने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना। हर व्यक्ति अगर प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधे भी लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प ले तो बहुत जल्द ही हम पर्यावरण को संतुलित करने में सफल हो सकते हैं,जिस दिन पौधरोपण आन्दोलन का रुप ले लेगा। उस दिन हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बहुत करीब होगें। गायत्री परिवार के सभी सदस्यों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ जो लगातार तीन वर्षों से साप्ताहिक पौधरोपण का कार्य कर रहे हैं और लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं। इनके द्वारा किया जा रहा वृक्षारोपण कार्यक्रम निश्चित रूप से पर्यावरण को संतुलित बनाने और लोगों को उत्साहित करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार के रंगेश कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार, नागेन्द्र कुमार, रंगनाथ शर्मा, विनोद कुमार, पप्पू कुमार, शैलेंद्र कुमार एवं स्वास्थ्य केंद्र के राजीव नयन,पिंकी कुमारी, घनश्याम तिवारी, बिंदु कुमारी, गजेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट