Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में फैला डेंगू का कहर,स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार  

9/11/2024 7:31:52 PM IST

7415
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर जिला के अंतर्गत डेंगू ने अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया है। आंकड़ों की बात करे तो अभी जिला में डेंगू के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 3 है। जिसमे दो केस शहरी क्षेत्र का है तो एक केस ग्रामीण क्षेत्र में मिला है। वहीं 6 एनएस 1 पॉजिटिव के 6 संभावित मरीज अभी मुंगेर सदर अस्पताल में 10 बेड के डेंगू वार्ड में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे है । जिनका एलाइजा टेस्ट करवाया जा रहा है । इस मामले में मुंगेर सिविल सर्जन विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीजों के मिलने के बाद हॉट स्पॉट चयनित किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में फॉगिंग के अलावा दवाई भी छिड़काव करवाया जा रहा है। साथ ही सदर अस्पताल में 50 बेड वाले वार्ड का चिन्हित कर दिया गया । सभी में मच्छरदानी की व्यवस्था के साथ दवाइयों की अस्पताल में कोई कमी नही है। वही मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में प्लेटलेट की व्यवस्था है । साथ में बताया कि मुंगेर स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार है । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट