Date: 03/12/2024 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चंदनकियारी सीएचसी के खिलाफ रोगियों की उपेक्षा का आरोप, आंदोलन की चेतावनी 
 

9/12/2024 4:12:11 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro : बोकारो जिला अंतर्गत चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सीएचसी ) में इलाज के नाम पर केवल औपचारिकता का निर्वहन हो रहा है। इस अस्पताल में इलाज करने आए गरीबों को काफी परेशानी और प्रताड़ना सहना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर ज्ञापन उपायुक्त बोकारो को दी है। इसमें स्थानीय सिमुलिया निवासी सूबेदार चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस अस्पताल में साधारण  बीमारी के लिए भी सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। अस्पताल में एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन भी मौजूद है लेकिन वह सिर्फ शो पीस बनाकर रह गई है। अनुपयोगी स्थिति में रोगियों के काम नहीं आ रहे हैं। उक्त मशीनों के चलते यहां के गरीबों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में बोकारो उपायुक्त को दी गई लिखित शिकायत में लगभग 50 लोगों की संयुक्त हस्ताक्षर है। शिकायत पत्र में इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।
 
गोमिया से कोयलांचल लाइव के लिए विमल ठाकुर की रिपोर्ट