Date: 05/12/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 
विकास की अपार संभावनाएं हैं केवल बेहतर ढंग से काम करने की जरूरत : राज्यपाल

9/24/2024 2:34:07 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा है कि राज्य में विकास की आपार संभावनाएं हैं। इसलिए इसका बेहतर से बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है। दुमका से रांची जाने के क्रम में राज्यपाल कुछ समय के लिए धनबाद में रुके थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थें । उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी आपार संभावनाएं हैं। ऐसा लगता है कि इस क्षेत्र में ढंग से कोशिश हीं नहीं हुई है । काफी महत्वपूर्ण रिक्तियां है जिस पर काम करने से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और क्या संभावनाएं हैं इसकी आकलन कर रहा हूं तथा निश्चित रूप से इस क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए उनके तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए अनिल पांडेय की रिपोर्ट