Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गांव की छोरियां विश्व स्तर की पेंटिंग बनने के प्रयास में,पेंटिंग देख रह जाएंगे दंग  

9/29/2024 11:05:01 AM IST

7422
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : कस्तूरबा गांधी विद्यालय जहां गांव की बच्चियां शिक्षा पाती है। जो शिक्षा के साथ-साथ कुछ अलग करने की चाह रखते हुए केनवास पर जीवन की सुंदर,अद्भुत,अलौकिक सोच को अपने पेंटिंग ब्रस के सहारे उल्लेख कर रही है। जिनकी पेंटिंग देखने पर मानो लगता हो शायद जीवन की सच्चाई यही है और अभी तुरंत यह पेंटिंग बोलने लगेगी। जहां छात्रा बताती है हम अपने सोच को दुनिया वालो के सामने रखना चाहते है। हम चाहते है यह पेंटिंग बड़े-बड़े पेंटेरो के पेंटिंग के साथ लगे और हम गांव की कस्तूरबा विद्यालय में रहने वाली बच्चियों का भी हौसला बढ़े। वही बच्चियों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देख क्षेत्र की बीडीओ भी तारीफ करने से नही चूकती। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय कि बच्चियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग बहुत सुंदर है। जिसको सभी को खरीदकर इनका मदद करने की जरूरत है। अब देखना यह भी दिलचस्प होगा क्या इन गांव की छोरियों की पेंटिंग की उड़ान आसमान छूती है या मात्र प्रदर्शनी तक रह जाती है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट