Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार के सीताराम आश्रम में पुरुलिया पश्चिम बंगाल का छाऊ  नृत्य का दिखा अद्भुत नजारा 

10/12/2024 2:16:10 PM IST

7421
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bihita : बिहटा में दशहरा के अवसर पर चिंताहरण सोशल ट्रस्ट और पटना लीटररी फेस्टिवल ने सीताराम आश्रम में पुरुलिया पश्चिम बंगाल का अद्भुत छाउ नृत्य का आयोजन कराया,नवमी की शाम छः बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें प्रसिद्ध लोकगायिका ऋचा रश्मि ने भजन गाया उसके बाद स्थानीय बच्चों ने डांडिया डांस किया। जैसे जैसे शाम ढलती गयी वैसे वैसे लोगों की भीड़ भी बढ़ती गयी दर्शकों ने कलाकारों के सुन्दर और मनमोहक कला पर खूब तालियां बजायी। कार्यक्रम की रोचकता तब और बढ़ गयी जब माँ दुर्गा के नौ रूपों को मंच पर कलाकारों ने ऐसे जीवंत कर दिया जैसे की स्वयं माता धरती पर उतर आयी हों। उसके बाद महिषासुर मर्दनी स्त्रोत पर नृत्य ने बैठे तमाम दर्शकों का मन मोह लिया! कार्यक्रम को धरोहर का नाम दिया गया था। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क