Date: 28/01/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तृणमूल पार्षद को धमकी भरा पत्र मिलने से फैल गई सनसनी 

10/19/2024 1:04:11 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Asansol : नगर निगम के तृणमूल पार्षद को धमकी भरा पत्र मिलने से सनसनी फैल गई है। पार्षद ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 63 जो कुल्टी में स्थित है। वहां के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सलीम अख्तर अंसारी को किसी अनजान वयक्ति ने एक पत्र स्पीड पोस्ट भेजा है। जिस पत्र में पार्षद को छठ पूजा के बाद सावधान रहने को कहा गया है। उस पत्र में एक लाल स्याही से दाग दिया गया है। पत्र मिलने के बाद कुल्टी थाना में लिखित शिकायत दर्ज़ की गई है।
 
 
पार्षद ने शिकायत में लिखा है कि 18.10.2024 दोपहर करीब 2 बजे कुल्टी डाकघर के डाक कर्मचारी मेरे घर आए और मेरे नाम से एक स्पीड पोस्ट लिफाफा दिया, जब मैंने लिफाफा खोला तो उसमें एक सफेद कागज था। जिस पर किसी ने मुझे लिखा था “छठपूजा के बाद सावधान रहे। एमडी सलीम अख्तर पार्षद-63” लाल स्याही लगी थी। मैं एएमसी के वार्ड नंबर 63 के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधि हूँ। माइनॉरिटी वोटरों में दबदबा है इलाके में काम करने का तजुर्बा है। मुझे लगता है कि किसी ने मुझे नुकसान पहुंचाने या परेशान करने के इरादे से उपरोक्त संदेश भेजा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले को अपने रजिस्टर में दर्ज करें और मुझे आवश्यक सुरक्षा प्रदान करते हुए उचित कदम उठाएं। इस पत्र के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
 
 
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए रिक्की की रिपोर्ट