Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाय- हाय ये धनबाद , कोयला राजधानी का एकमात्र एट लेन सड़क पर भी बना गोफ

10/25/2024 4:11:58 PM IST

127
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : हाय- हाय ये धनबाद विधानसभा चुनाव सिर पर है हर तरफ प्रत्याशियों को लेकर विकास की बात हो रही है। ऐसे समय में विकास का पैमाना दिखाने वाला कोयला राजधानी धनबाद का पहली एकमात्र एट लेन सड़क ने  कोलियरी की याद ताज़ी कर दी। इस सड़क पर लगभग  10 फिट आकार की गोफ हो गई। जिससे चारो ओर अफरा तफरी मच गई। यह रोड  बाघमारा  कतरास के कांको मठ से गोल बिल्डिंग धनबाद  तक बनीं हुई  है। जिसकी लम्बाई पच्चीस किलोमीटर की है जो सड़क भूली के झारखंड मोड़ के समीप तक बनी हुई है। बतातें चलें कि यह यहां की पहली एट लेन सड़क है। कोयलांचल लाइव के अनुसार कोलियरी क्षेत्र को लेकर धनबाद भू धसान के मामले शुरू से बदनाम रही है। इसको लेकर कुछ दिनों तक यहां औद्यगिक विकास पर रोक लगा दी गई थी। इस सड़क की महत्व की क्या चर्चा की जाय विकास दर्शाने के लिए इसी रोड में धनबाद कोयलांचल विश्वविद्यालय स्थापित की गई है। साथ हीं शहर का विकास दर्शाने के लिए इस रोड कई शैक्षणिक संस्थान संचालित है। साथ हीं धनबाद का एकमात्र पार्क बिरसा मुंडा पार्क भी इसी मार्ग जाने पर पड़ती है। काफी लागत से शहर की विकास बताने वाली इस सड़क से कोई नेता नहीं बल्कि शहर बदनाम हो रहा है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क