Date: 25/10/2024 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

न्यायधीशों की टीम ने ली कैदियों की सुधि , धनबाद मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण 

10/25/2024 4:11:58 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जरूरतमंद कैदियों की सुधि लेने न्यायधीशों की टीम ने शुक्रवार को धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया ।  न्यायाधीश ने कारागार के प्रत्येक बैरक में पहुंचकर वैसे बंदियों से बात की जिन्हें ट्रायल कोर्ट द्वारा सजा हो चुकी है परंतु किसी कारण से उसकी अपील उच्च न्यायालय में दाखिल नहीं हो पाया है । न्यायाधीश ने कुल तीन वैसे बंदियों की पहचान की जिनका अपील अभी तक दायर नहीं हो पाया है,फौरन न्यायाधीश ने उनकी ओर से अपील दाखिल करने का कार्रवाई शुरू करने का निर्देश अपने कार्यालय को दिया ।  वहीं एक महिला बंदी ने अपने बच्चों से बात करने की इच्छा जताई जिस पर न्यायाधीश ने सी डब्लू सी के सहयोग से  महिला बंदी को उसके बच्चों से बात कराया । इसके बाद न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। कारागार अस्पताल में निरुद्ध बीमार बंदियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेंटर भेजे जाने का निर्देश जेल डॉक्टर को दिया।वहीं न्यायाधीश  ने चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, रसोई घर, वहां तैयार हो रहे भोजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह-योग केंद्र में सुविधाओं का जायजा ली । उन्होंने सभी बंदियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। न्यायाधीश ने  बंदियों को जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं  उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया । इस मौके पर सिविल कोर्ट के सहायक अरुण कुमार ,राजेश सिंह, चंदन कुमार समेत जेल के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
 
 
उमेश तिवारी  कोयलांचल लाइव डेस्क